Politalks.News/Punjab. पंजाब (Punjab) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) ने खेला करना शुरू कर दिया है. पंजाब में अपने कुनबे को और मजबूत करने की कोशिश में कांग्रेस ने एक मशहूर पंजाबी सिंगर को अपनी पार्टी में शामिल कराया है. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Singer Sidhu Moosewala) शुक्रवार को चंडीगढ़ में राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए. यहां बताना जरूरी होगा कि अमरिंदर सरकार (Capt. Amrinder Singh) में मूसेवाला पर आर्म्स एक्ट में केस दर्ज हुआ था. जिनको लेकर अब विपक्ष कांग्रेस पर हमलावर है. इधर कांग्रेस का दामन थामने के बाद सिद्धू मूसेवाला ने कहा कि, ‘कांग्रेस में शामिल होने की एक वजह पंजाबियों की आवाज को उठाना भी है’. कांग्रेस सूत्रों की मानें तो 28 वर्षीय पंजाबी गायक और अभिनेता सिद्धू मूसेवाला आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.
चन्नी और सिद्धू की मौजूदगी में शामिल हुए मूसेवाला
कांग्रेस में शामिल होने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने मूसेवाला को युवा प्रतीक और एक ‘अंतरराष्ट्रीय हस्ती’ बताया. सिद्धू ने कहा, ‘सिद्धू मूसेवाला हमारे परिवार में शामिल हो रहे हैं. मैं कांग्रेस में उनका स्वागत करता हूं’. आर्म्स एक्ट को लेकर सवाल पूछने पर सिद्धू ने कहा कि, ‘अभी ये मामले कोर्ट में हैं’. वहीं, सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने पार्टी में गायक का स्वागत करते हुए कहा कि, ‘मूसेवाला अपनी कड़ी मेहनत से एक बड़े कलाकार बने और अपने गीतों से लाखों लोगों का दिल जीता’.
यह भी पढ़ें- योगी सरकार ने पॉल्यूशन से जोड़ा ‘पाकिस्तान’ को तो CJI बोले- आप वहां बंद कराना चाहते हैं उद्योग
अमरिंदर जब थे सीएम, तब दर्ज हुआ था आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज
आपको बता दें कि मूसेवाला को लेकर अमरिंदर सिंह काफी नाराज रहे थे. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री रहे अमरिंदर सिंह ने पंजाबी गानों में हिंसा और बंदूकों पर चिंता व्यक्त की थी और राज्य पुलिस को उन गायकों को नहीं बख्शने का निर्देश दिया था जो युवाओं को “गुमराह” करते हैं. अमरिंदर सरकार में मूसेवाला पर आर्म्स एक्ट में केस भी दर्ज हुआ था. अब पंजाब कांग्रेस ने उसी मूसेवाला को पार्टी की सदस्यता दी है.
कौन हैं मूसेवाला
मूसेवाला का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू है और वह मानसा जिले के मूसा गांव के रहने वाले हैं. उनकी मां एक गांव की मुखिया हैं. गायक को इससे पहले अपने गानों में हिंसा और बंदूक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था. पंजाब कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि, ‘मूसेवाला मनसा या मौर से चुनाव लड़ सकते हैं’.
यह भी पढ़ें- ‘पुत्र मोह में धृतराष्ट्र बन गए हैं CM गहलोत’- सदन में कोरोना पर चर्चा के दौरान बेनीवाल ने साधा निशाना
कई बार विवादों में फंस चुके हैं मूसेवाला
मूसेवाला कई बार विवादों में फंस चुके हैं. उनके गीत ‘बाई बाई’ में मुर्गे की लड़ाई के साथ-साथ हथियारों का प्रदर्शन कर हिंसा को बढ़ावा देने के कारण उनके खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस में शिकायत की गई थी. वहीं मूसेवाला के गीत ‘संजू’ में हथियारों के इस्तेमाल का महिमामंडन किया गया था. इस गाने में मूसेवाला ने खुद को संजय दत्त के मुकाबले का बताया था. वहीं सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मचारियों की एके-47 से फायरिंग करने का वीडियो वायरल होने के बाद भी मूसेवाला विवादों में फंस चुके हैं. इससे पहले वे एक गीत में माई भागो के संबंध में टिप्पणी करने के बाद विवादों में घिर गए थे.