कांग्रेस पार्टी से जुडी बड़ी खबर, पूर्व की गहलोत सरकार में मंत्री रहे मुरारीलाल मीणा ने महेंद्रजीत सिंह मालवीय को लेकर दिया बड़ा बयान, मुरारीलाल मीणा ने महेंद्रजीत सिंह मालवीय के कांग्रेस से जाने की चर्चा पर दी प्रतिक्रिया, मीणा ने कहा- कांग्रेस पार्टी कभी खाली ना होने वाली एक पैसेंजर ट्रेन है, इसमें कई पैसेंजर उत्तरते हैं, तो कई चढ़ते भी हैं, कांग्रेस पार्टी है हमेशा भरी रहने वाली पैसेंजर ट्रेन, मुरारीलाल मीणा ने आगे कहा- मालवीय को कांग्रेस पार्टी ने दिया है बहुत कुछ, ऐसा लगता है कि वह बीजेपी के दबाव में आ गए, प्रलोभन देना या ED की कार्रवाई की आशंका से दबाव बनाना है गलत, लगता है मालवीय आ गए है किसी लालच या बीजेपी के झांसे में, मुझे कोई प्रलोभन नहीं दे सकता, मेरी विचारधारा बीजेपी की विचारधारा से नहीं खाती मेल, मैं कभी किसी हालत में बीजेपी में जाऊंगा नहीं