तेजप्रताप के सपने में आए मुलायम तो साइकिल चलाकर अपने मंत्रालय पहुंचे यादव, आखिर क्या है संदेश?

img 20230222 wa0241
img 20230222 wa0241

अपनी अलग ही तरह की शैली के लिए हमेशा सियासी सुर्खियों में रहने वाले बिहार के मंत्री और राजद नेता तेज प्रताप यादव फिर चर्चाओं में, इस बार समाजवादी पार्टी के संस्थापक रहे यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव को सपने में देखने और साइकिल चलाने की बात कहकर शुरू कर दी है नई चर्चा, यही नहीं बुधवार को साइकिल चलाकर सचिवालय गए तेज प्रताप, बिहार के पर्यावरण, वन और जलवायु बदलाव मंत्री हैं तेजप्रताप यादव, इस बारे में बताते हुए तेज प्रताप ने ट्वीट कर कहा कि- ‘आज दिनांक 22.2.2023 को सुबह मैंने स्वप्न में स्वर्गीय मुलायम सिंह जी को देखा, उन्होंने मुझे गले लगा कर दिया स्नेहिल आशीर्वाद दिया.. मैंने सपने में देखा कि मैं वृंदावन जा रहा हूं और नेताजी मुलायम सिंह यादव को देखा, इसके बाद मैं उनके साथ गया सैफई, मैंने उनको बताया कि मैं उनको और उनका गांव देखना चाहता था, फिर हमने साइकिल चलाई… मेरी कोशिश रहेगी कि मैं आजीवन उनके दिखाए रास्ते पर चलूं…आज मैं अपने मंत्रालय अरण्य भवन जा रहा हूं साइकिल से, मैंने सचिवालय साइकिल से जाने का किया फैसला, पर्यावरण को बचाया और नेताजी के संदेश को फैलाया,’ बीते माह इससे पहले एक पोस्ट करके तेज प्रताप ने अपने समर्थकों में पैदा कर दी थी हलचल, तेज प्रताप यादव ने लिखा- माथे पर भस्म लगा मुझे बदनाम करने वालो कान खोलकर सुन लो, खुद को बड़ा शरीफ समझ रहे हो, वक़्त आ गया है तुम्हारी बुराइयों की पोल खोलने का, ना परिवार ना समाज, मुँह छिपाने के लिए कम पड़ेगी ये दुनिया भी, सारे सबूतों के साथ तुम्हारी गंदगी ला रहा हूं सबके सामने, अब ये दुनिया देखेगी,’

Google search engine