राजस्थान के भरतपुर में आज हुए गैंगवार व महुआ में हुए गोलीकांड पर बोले राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा, इन दोनों घटनाओं को लेकर सांसद मीणा ने साधा सीएम गहलोत पर निशाना, सांसद मीणा ने ट्वीट कर कहा- मुखिया जी लगे है आलाकमान की सेवा में और प्रदेश को अपराधियों के भरोसे छोड़ दिया, पहली घटना भरतपुर में दिन- दहाड़े गोली चली दूसरी महवा में, महवा के अमरपुर निवासी संजय गुर्जर की बदमाशों ने सरेआम गोली मारकर कर दी हत्या, घटना की जानकारी मिलने पर महवा पहुंचकर प्रशासन से कर रहा हूं बात, क्षेत्र में अपराधियों के हौसले है बुलंद, जंगलराज में आमजन स्वयं को असुरक्षित करने लगा है महसूस