राजस्थान विधानसभा से छह महीने के निलंबन के विरोध में लाडनूं विधायक मुकेश भाकर ने किया सत्याग्रह, विधायक भाकर के निलंबन को लेकर लाडनूं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से डीडवाना जिला मुख्यालय पर किया गया सत्याग्रह, इस दौरान भाकर ने प्रदेश की भजनलाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा- सरकार कर रही है तानाशाही, जनता के हितों के मुद्दों पर सवाल उठाने से रोका जा रहा है कांग्रेस के विधायकों को, सरकार के मंत्रियों द्वारा नहीं दिया जा रहा है जवाब, विधानसभा अध्यक्ष तानाशाही तरीके से कार्रवाई कर सरकार के बने बैठे हैं संरक्षक, अध्यक्ष ने बिना ठोस कारण और वजह के उन्हे किया है निलंबित, सरकार कितना भी दमन और अत्याचार करे, वे जनता के हितों की आवाज लगातार उठाएंगे, वे ना तो अपनी रणनीति बदलेंगे, ना ही अपनी स्टाइल बदलेंगे, सरकार को जनता के मुद्दों पर जवाब देना ही होगा, निलंबन के विरुद्ध वे कानूनी विकल्प तलाश रहे हैं और जो पार्टी का निर्देश होगा, उसी अनुसार करेंगे कार्रवाई