राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को लेकर सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने किया कटाक्ष, कहा- साढे चार साल तक रोज होती रही कुर्सी की लडाई, हर रोज प्रदेश की जनता इस झगडे में पिसती रही, कांग्रेस ने केवल प्रदेश को एक किनारे धकेलकर केवल सत्ता की ही राजनीती की, इन लोगों ने महिला, युवा और किसान की नहीं ली कोई सुध और ना ही भ्रष्टाचार को रोकने की कोशिश की, साढे चार साल तक प्रदेश को लूटने के बाद अब ये एकजुटता और एकसाथ होने का कर रहे है दिखावा, चुनाव के दौरान जैसे ही टिकिट वितरण का समय आएगा इनकी फूट एक बार फिर हो जाएगी जगजाहिर