राजस्थान में गहलोत सरकार की योजनाओं पर जमकर बरसे जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सांसद राठौड़ ने कहा- कांग्रेस की अगर नियत होती साफ तो राजस्थान के लोगों का रखती ध्यान, लेकिन साढ़े 4 साल से राजस्थान के लोगों की गहलोत सरकार ने कर रखी थी अनदेखी, कांग्रेस को चिंता थी दिल्ली में बैठे एक परिवार की, या फिर चिंता थी अपनी कुर्सी की, कांग्रेस ने राजस्थान की जनता के साथ किया धोखा, अब उस धोखे पर परदा डालने के लिए कर रहे है घूसखोरी, कांग्रेस की पैर के नीचे से खिसक रही है जमीन, इसलिए अब जनता को योजनाओं के नाम पर बांटने का कर रहे है काम, सत्ता जाने के डर से कांग्रेस खोल रही है अपनी तिजोरी, लूट के पैसे पहले पहुँचा रहे थे एक परिवार तक, बीजेपी तो खुद बोल रही है कांग्रेस जो दे रही है ले लो, पहले कांग्रेस ने खुद के लिए मचाई थी लूट, चुनाव को देखते हुए अब जनता को दे रही है राहत तो जनता भी ले, कांग्रेस जितना प्रचार -प्रसार में खर्च कर रही है, उतना ही जनता को दे देती, राजस्थान की जनता कांग्रेस को हर कर रहेगी