एमपी: सांवेर जा रही कार में 51 लाख की नकदी मिलने के बाद राजनीति में उबाल

सांवेर से बीजेपी के उम्मीदवार हैं मंत्री तुलसी सिलावट, कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाया नोट से वोट खरीदने की कोशिश करने का आरोप, बीजेपी ने किया आरोपों से इनकार, दी सफाई

Tulsi Silawat Vs Prem Chand Guddu In Mp
Tulsi Silawat Vs Prem Chand Guddu In Mp

Politalks.News/MP. मध्यप्रदेश में उपचुनाव की तारीख जैसे जैसे पास आती आ रही है, जुबानी बयानबाजी और सियासत दोनों तेज हो चली है. इसी कड़ी में इंदौर में अरविंदो अस्पताल के पास एक कार में 51 लाख रुपये की नकदी मिलने के बाद राजनीति में एक बार फिर उबाल आ गया है. यह कार इंदौर से सांवेर की ओर जा रही है. घटना का पता चलने के बाद यहां से कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्‌डू ने तुलसी सिलावट की ओर इशारा करते हुए बीजेपी पर नोट के बदले वोट खरीदने की कोशिश करने का आरोप जड़ दिया. गुड्डू ने एक वीडियो जारी कर बीजेपी प्रत्याशी तुलसी सिलावट के होने का दावा किया. बीजेपी ने मामले में सफाई देते हुए आरोपों से इनकार किया है. बीते तीन दिनों में 71 लाख से अधिक की नकदी जब्त की गई है.

मध्यप्रदेश से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
मध्यप्रदेश से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

दरअसल, अरविंदो अस्पताल के पास पुलिस की स्पेशल टीम चेकिंग कर रही थी. सुबह करीब 9 बजे इंदौर से सांवेर की ओर जा रही कार का सवाल पुलिस को देखकर थोड़ा झिझका. टीम को शक हुआ और उन्होंने कार की तलाशी ली तो कार के भीतर बैग में 50 लाख 90 हजार रुपये की नकदी मिली. पुलिस ने पूछताछ करते हुए इनकम टैक्स विभाग को भी मामले की सूचना दी है. कार सवार ने खुद को इटारसी का ज्वेलर बताया है. पुलिस के अनुसार कार सवार ने अपना नाम मोहनलाल सोनी निवासी इटारसी होना बताया ह़ै. प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वो इंदौर में एक ज्वेलर को पेमेंट देने आया था.

यह भी पढ़ें: एमपी का सियासी घमासान: बीजेपी ने कांग्रेस के सामने उतारे पूर्व कांग्रेसी, देखें कौन देगा किसको टक्कर

जानकारी मिलते ही सांवेर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्‌डू ने डीआईजी को कॉल किया और पैसे तुलसी सिलावट के होने का आरोप लगाया. गुड्डू ने मीडिया के सामने आरोप लगाया कि पकड़ी गई राशि से भाजपा की पोल खुल गई है. वह नोट से वोट खरीदकर चुनाव लड़ना चाहती है. गुड्डू ने पुलिस निष्पक्ष जांच करने के साथ ही नोटों के सौदागरों के नाम भी सार्वजनिक करने की अपील की.

गुड्डू ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘पुलिस ने जाे 50 लाख 90 हजार रुपए पकड़े हैं, वाे रुपए भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट के हैं. वाे बौखलाहट में जनता काे खरीदने का काम कर रहे हैं. कल भी पुलिस ने 10 लाख रुपए पकड़े हैं. उन पर कार्रवाई नहीं हुई. वे आज भी सरकारी स्कूल में खड़े होकर भाषण दे रहे हैं, जो कानून का उल्लंघन है. मैं उन पर कार्रवाई की मांग करता हूं.’

वहीं, कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट के जरिए भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, ‘गद्दाराें के क्षेत्र में कहीं नोट, कहीं साड़ी, कहीं कलश बंट रहे हैं. अब इंदौर पुलिस ने चेकिंग के दौरान सांवेर रोड पर एक कार रोकी, जिसमें 50 लाख रुपए नकद मिलने की जानकारी सामने आई…. पहले सौदे से सरकार गिराई, अब उसी सौदे की राशि से जनादेश खरीदने की तैयारी हो रही है.’

इस पर बीजेपी भी आक्रमक हो रही है. कांग्रेसियों के बयान पर बीजेपी के प्रवक्ता उमेश शर्मा ने एक वीडियो जारी कर कहा, ‘प्रेमचंद गुड्डू जी.. मैं शुरू के दिन से ही कह रहा हूं कि आप इस चुनाव को बहुत ही लपकबाजी के साथ लड़ रहे हैं. जरा सा कोई घटनाक्रम घटा तो आप उसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश करते हैं. आप उसे तूल पकड़ाने का प्रयास करते हैं. अभी जो 50 लाख 90 हजार रुपए कार से मिले हैं, उस मामले में बयान जारी करने से पहले 10-15 मिनट तो धैर्य रख लेते. आपने इंदौर डीआईजी से बात की, उन्होंने वास्तविकता भी आपको बताई कि किसी मोहन सोनी का रुपया है जो सराफा में ले जाया जा रहा था.’

यह भी पढ़ें: एमपी उपचुनाव में कांग्रेस को कमलनाथ के मंगल कनेक्शन पर विश्वास तो नरोत्तम मिश्रा ने उड़ाई खिल्ली

शर्मा ने आगे कहा, ‘आपने राजनीतिक आरोप चस्पा कर दिया कि यह रुपया भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में लाया जा रहा था. इस प्रकार के झूठे आरोप आपकी राजनीतिक गरिमा को गिराते हैं. यह आपकी विश्वसनीयता और आपकी साख पर भी संकट खड़ा करते हैं. हालांकि आपको अपनी विश्वसनीयता और साख की चिंता कभी रही नहीं है. आप इन सभी को दांव पर लगाकर हथकंडे बाजी से चुनाव लड़ना चाहते हैं. हमने तो आप पर आरोप नहीं लगाया कि वह रुपया आपका है. राजनीति में थोड़ा ऊंचा बनने का प्रयास कीजिए.’

बिहार से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
बिहार से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

इधर, कार मालिक मोहनलाल सोनी ने पुलिस को बताया कि उसकी इटारसी में ज्वेलरी शॉप है. वह इंदौर में व्यापारी को माल की पेमेंट देने रुपए लेकर आए थे. उज्जैन नहाने जा रहा था, लौटकर इंदौर में पेमेंट करना था. मामले पर पुलिस ने कहा कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. हम अभी सांवेर चुनाव से इसे नहीं जोड़ सकते. जांच के बाद ही कुछ कहा जाएगा.

गौरतलब है कि सांवेर विधानसभा के उप चुनाव को देखते हुए पुलिस-प्रशासन सतर्क है. चुनाव को देखते हुए 25 स्टेटिक सर्विलांस टीम, 25 फ्लाइंग स्क्वायड टीम और 25 वीडियो सर्विलेंस टीम का गठन किया गया है. ये टीमें 24 घंटे घूम-घूमकर निगरानी कर रही हैं. इन टीमों ने पिछले तीन दिनों में 71 लाख रुपए से ज्यादा जब्त किए हैं. सोमवार को सिल्वर मॉल में और मंगलवार को खुड़ैल क्षेत्र में स्टेटिक सर्विलेंस टीम द्वारा 20 लाख रुपये से अधिक की नकदी जब्त की गई है. अब बुधवार को स्टेटिक सर्विलेंस टीम ने करीब 51 लाख की नकदी जब्त की है.

Leave a Reply