राजस्थान में बढ़ते महिला अपराधों को लेकर राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने गहलोत सरकार में मंत्री शांति धारीवाल पर साधा जमकर निशाना, दिल्ली भाजपा मुख्यालय पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा- राजस्थान में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के विषय में तो आप सभी जानते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा अशोभनीय बात यह है कि जब राजस्थान विधानसभा में महिलाओं के साथ हो रहे रेप, गैंगरेप की घटनाओं पर हो रही थी चर्चा, तो राजस्थान के जिम्मेदार मंत्री शांति धारीवाल ने सदन में कहा कि राजस्थान तो है मर्दों का प्रदेश, राजस्थान के नंबर 2 मंत्री ने ऐसी बातें कहकर महिलाओं का किया है अपमान, देश के इतिहास में कहीं भी ऐसा नहीं हुआ होगा कि किसी शासकीय सचिवालय में 2.31 करोड़ रुपये और सोने की सिल्ली मिल जाए, ये भी केवल हुआ है राजस्थान में ही