भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने जयपुर में की पत्रकार वार्ता, इस दौरान गहलोत सरकार पर किरोड़ी लाल मीणा ने लगाया 20 हज़ार करोड़ के घोटाले का आरोप, किरोड़ी मीणा ने कहा- पीएम मोदी ने बजट 2019 में घोषणा की थी शुद्ध जल हर घर तक पहुंचाना है, हर घर नल हर घर जल इसके लिए करोड़ों रुपए केंद्र ने दिया राजस्थान सरकार को, राजस्थान सरकार हर घर तक नल पहुंचाने में है सबसे फिसड्डी, उसने हजारों करोड़ का घोटाला किया है, राजस्थान में पीएचइडी में जल जीवन मिशन कहते हैं नियमों को ताक पर रखकर करोड़ों रुपए टेंडर दिए, यह कंपनियां टेंडर लेने के लिए नॉर्म्स पूरे नहीं करती थी इन कंपनियों ने हजारों करोड़ का किया है गबन, किरोड़ी लाल मीणा ने आगे कहा- गणपति ट्यूबेल ने किया हजारों करोड़ का घोटाला, 20000 हजार करोड़ का इस पूरे मामले में घोटाला हुआ है, ACS सुबोध अग्रवाल ने अनेकों शिकायतों के बाद भी नहीं की है कोई कार्रवाई, 47 प्रोजेक्ट ऐसे हैं जिनमें निर्धारित दर से 30 से 40 फीसदी ज्यादा पैसे में जारी किया है टेंडर, जिस फार्म को एडिशनल चीफ सेक्रेटरी सुबोध अग्रवाल ने चाहा उस फर्म वैसे ही टेंडर जारी कर दिया, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जीरो टोलरेंस की बात करते हैं, 20 हज़ार करोड़ के घोटाले का है मामला, इसकी जांच सीबीआई से करवाएं, कल हम ACS सुबोध अग्रवाल और मंत्रियों के खिलाफ दर्ज करवाएंगे FIR, इसकी हम शिकायत करेंगे ईडी से भी, जलदाय मंत्री महेश जोशी की है इस घोटाले में है सहमति, इस मामले की जांच के लिए हमने मुख्यमंत्री को भी लिखे पत्र, लेकिन मुख्यमंत्री गहलोत की ओर से नहीं दिया गया कोई जवाब, राजस्थान सरकार की सीबीसी अगर इस मामले में दर्ज नहीं करेगी प्रकरण, तो हम भारत सरकार की सीबीसी में दर्ज करवाएंगे घोटाले का यह पूरा प्रकरण