हनुमान बेनीवाल की हुंकार: जोधपुर बंद का किया समर्थन, पर्यावरण से खिलवाड़ पर सरकार को घेरा

hanuman beniwal big statement
hanuman beniwal big statement

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्रों में हरे पेड़ों की कटाई से जुड़े मामले में कल जोधपुर बंद का है आह्वान, इस मामले को लेकर अब नागौर से सांसद और RLP पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने दिया बड़ा बयान, सांसद हनुमान बेनीवाल ने पर्यावरण की रक्षा जोधपुर बंद के आह्वान का किया है समर्थन, सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा- सत्ता में बैठे कुछ नेता और सरकारी अधिकारी विकास के नाम पर कॉर्पोरेट लोगों के साथ मिलकर कृषि योग्य और उपजाऊ भूमि सोलर कम्पनियों को दे रहे है और कई जगह दे भी दी, इस कारण कम्पनियों द्वारा मशीनों से राज्य वृक्ष खेजड़ी सहित कई पेड़ -पौधों की अंधाधुंध कटाई की गई और निकट भविष्य में भी खेजड़ी की कटाई करने पर आमदा है, चूंकि सोलर कम्पनियों ने सबसे ज्यादा खेजड़ी वृक्ष को नुकसान पहुंचाया है और यही स्थिति बनी रही तो पूरे मारवाड़ में पर्यावरण पर नकारात्मक असर देखने को मिलेगा, सांसद बेनीवाल ने कहा- खेजड़ी बचाओ, पेड़ बचाओ ,पर्यावरण बचाओ की मांग को लेकर कल दिनांक 19 जनवरी 2025 को जोधपुर बंद का भी किया गया है आह्वान, पर्यावरण को बचाने के लिए किए जा रहे इस जन -आंदोलन व जोधपुर बंद का राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी करती है समर्थन, मैने पहले भी सड़क से लेकर सदन तक इस बात को रखा था और आगामी लोक सभा सत्र में भी राजस्थान के राज्य वृक्ष खेजड़ी को बचाने के लिए पुरजोर रूप से बात रखूंगा, पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी का है सामूहिक दायित्व

Google search engine