राजस्थान में छात्र संघ चुनाव करवाने को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने फिर उठाई आवाज, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने चुनाव करवाने को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लिखा पत्र, बेनीवाल ने पत्र के माध्यम से कहा- छात्र संघ चुनाव पुनः बहाल करवाने की मांग को लेकर छात्र हैं आंदोलित, पूर्ववर्ती सरकार के समय जब छात्र संघ चुनाव कर दिए गए थे इस स्थगित, तब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने प्रदेश के सभी संभाग मुख्यालय पर आंदोलन करने के बाद चुनाव बहाल की मांग को लेकर जयपुर में भी रैली का किया था आयोजन, तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री ने चुनाव करवाने का किया था वादा, लेकिन वह अपने वादे से मुकर गए और 2023 के विधानसभा चुनाव में छात्र शक्ति ने उन मंत्री जी को विधानसभा का चुनाव हरा दिया, मैंने विधायक रहते हुए छात्र संघ चुनाव बहाल करने की उठाई थी मांग, विधानसभा में भी छात्र संघ चुनाव के माध्यम से छात्र अपना प्रतिनिधि चुनते हैं लोकतांत्रिक रूप से, उस माध्यम से वह अपने कॉलेज और विश्वविद्यालय की समस्याओं को रखते हैं उचित प्लेटफार्म पर, मेरा अनुरोध है छात्र हित को देखते हुए राजस्थान में छात्र संघ चुनाव पुन बहाल करने के आदेश करें