सांसद बेनीवाल ने साधा भजनलाल सरकार पर निशाना, कहा- ये सरकार चल रही है 5 जगह से

bnj
bnj

राजस्थान की राजनीति से जुड़ी खबर, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने साधा भजनलाल सरकार पर निशाना, बेनीवाल ने बीते दिन जयपुर के एसएमएस मोर्चरी के बाहर हेड कॉन्स्टेबल बाबूलाल बैरवा के परिजनों द्वारा दिए जा रहे धरने में हुए शामिल, इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा- भजनलाल सरकार केवल राजस्थान से नहीं चल रही, ये सरकार चल रही है 5 जगह से दल, दिल्ली में मोदी व शाह और कोटा वाले चला रहे हैं समानांतर सरकार, वहीं राजस्थान में भी तीन जगह से चल रही है सरकार, पता ही नहीं चलता कि किसकी चल रही है और किसकी नहीं, सीएम भजनलाल खुद चला रहे हैं एक सरकार, दूसरी सरकार चल रही है संघ कार्यालय से, वहीं तीसरी जगह से भी चल रही है सरकार

Google search engine