Hanuman Beniwal big statement: राजस्थान में ट्री प्रोटेक्शन एक्ट बनाने की मांग को लेकर नागौर सांसद और RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने दिया बयान, इस मुद्दे को लेकर कुछ दिन पहले दिल्ली में सांसद बेनीवाल ने केंद्रीय वन,पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से भी की थी मुलाकात, वही अब इस मामले पर एक बार फिर बयान देते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने सीएम भजनलाल से भी की है मांग, सांसद बेनीवाल ने कहा- विगत दिनों दिल्ली में मैने केंद्रीय वन,पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात करके राजस्थान में सोलर प्रोजेक्टों को स्थापित करने के उद्देश्य की जा रही खेजड़ी की कटाई पर रोक लगाने व ट्री प्रोटेक्शन एक्ट बनवाने की मांग की थी, जिसके क्रम में उन्होंने मुझे पत्र भेजकर बताया है कि इस संबंध में उन्होंने राजस्थान सरकार को अवगत करवाया है, मंत्री जी के निर्देशों के बाद वन,पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के वन सुरक्षा प्रभाग के सहायक वन महानिरीक्षक ने राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव को पत्र भी लिखा है,सोलर कम्पनियो द्वारा सोलर एनर्जी के प्रोजेक्ट स्थापित करने के दूसरे पहलू को हम देखे तो यह सामने आ रहा है कि इसके लिए राजस्थान को बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है,बीकानेर, फलौदी,जैसलमेर और बाड़मेर, जोधपुर तथा नागौर व डीडवाना – कुचामन सहित आदि जिलों में जिले में पेड़ो की अंधाधुंध कटाई की जा रही है.
सांसद बेनीवाल ने आगे कहा- एक रिपोर्ट के अनुसार अब तक केवल पश्चिमी राजस्थान में 26 लाख से अधिक पेड़ काटे जा चुके है जिनमे 60 प्रतिशत पेड़ खेजड़ी के थे जो क्षेत्र की पारिस्थितिकी का मुख्य आधार है और पेड़ो की कटाई का भारी विरोध जगह- जगह राजस्थान में किया जा रहा है मगर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार पर कॉर्पोरेट हावी है,
सांसद हनुमान बेनीवाल ने आगे कहा- पर्यावरण विशेषज्ञों के अनुसार प्रति मेगावाट बिजली उत्पादन के लिए 4-5 एकड़ में सोलर प्लेटें लगती है और राजस्थान में 26450 मेगावाट बिजली सोलर से उत्पादन के लिए अनुमानित 1.32 लाख एकड़ जमीन पर प्लांट लगे है वहीँ विशेषकर पश्चिमी राजस्थान में प्रति एकड़ 15-20 पेड़ तथा 10 फीट तक की लम्बी 25-30 झाड़ियों होती है और अब तक 40 लाख झाड़ियां कटी जा चुकी है. बेनीवाल ने आगे कहा- राजस्थान की रिन्यूएबल एनर्जी पॉलिसी और समाचार पत्रों की रिपोर्टो पर नजर डालेंगे तो यह सामने आएगा की वर्ष 2030 तक सोलर से राजस्थान में 65,000 मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य है यानि मेगावाट 38548 मेगावाट क्षमता के प्लांट लगने है जिसमे 1.92 लाख एकड़ जमीन की जरूरत पड़ेगी और अनुमानित 40 लाख पेड़ो का बलिदान होगा.
इस मामले को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भी की मांग. सांसद बेनीवाल ने कहा कि मेरी राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भी अपील है कि सोलर प्रोजेक्टों से तबाह हो रहे राजस्थान के इकोलॉजिकल सिस्टम को बचाने के लिए राजस्थान में ट्री प्रोटेक्शन एक्ट बनाया जाए और खेजड़ी सहित अन्य वृक्षों की कटाई पर रोक लगाने हेतु तत्काल ठोस कदम उठाए जाए, पर्यावरण संरक्षण के लिए और खेजड़ी को बचाने के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का संघर्ष व प्रयास जारी रहेगा.





























