राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, जोधपुर रेजिडेंट डॉक्टर डॉ. राकेश विश्नोई की मौत का मामला, रेजिडेंट डॉक्टर सुसाइड मामले को लेकर नागौर सांसद और RLP पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने किया बड़ा ऐलान, कल मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगे परिजन और समर्थक, कल दोपहर 1 बजे SMS अस्पताल की मोर्चरी से होगी इसकी शुरुआत, डॉ. राकेश बिश्नोई के परिजन करेंगे नेतृत्व, वही सांसद हनुमान बेनीवाल ने युवाओं से जयपुर पहुंचने की अपील की, इसके साथ ही सांसद बेनीवाल ने सरकार को बताया संवेदनहीन, बेनीवाल ने भजनलाल पर की चुप्पी पर भी उठाए सवाल, मांगा न्याय, सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए सांसद बेनीवाल ने बताया, कल दिनांक 20 जून 2025 को दोपहर 01 बजे जयपुर स्थित SMS अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे स्वर्गीय डॉक्टर राकेश बिश्नोई के परिजन न्याय की मांग को लेकर मोर्चरी से मुख्यमंत्री आवास के लिए कूच करेंगे,चूंकि सरकार संवेदनहीन हो गई और एक चिकित्सक का शव मोर्चरी में रखा हुआ है,उनके परिजन भूखे -प्यासे आंदोलन कर रहे है मगर सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है | मैं प्रदेश के RLP कार्यकर्ताओं व युवा साथियों से अपील करता हुं कि कल दोपहर 01बजे से पहले अधिक से अधिक संख्या में जयपुर पहुंचकर स्वर्गीय डॉक्टर राकेश बिश्नोई के परिजनों को संबल दे और न्याय की लड़ाई में उनका साथ दे |