अहमदाबाद विमान हादसा: मुआवजे को लेकर सरकार की विशेष नीति से सांसद बेनीवाल हुए आहत, उठाए गंभीर सवाल

hanuman beniwal big statenet
hanuman beniwal big statenet

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का बयान, अहमदाबाद विमान हादसा के बाद सांसद हनुमान बेनीवाल ने नागरिक उड्डयन मंत्री किंजारापू राम मोहन नायडू से पूछे थे सवाल, इसके साथ ही सांसद हनुमान बेनीवाल ने पीएम मोदी से की अपील, सांसद बेनीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अहमदाबाद विमान हादसा एक दुःखद हादसा था जिस पर जिम्मेदारी तय होनी चाहिए, लेकिन उसके साथ ही जान माल का जो नुकसान हुआ इस मुद्दे को लेकर मैने लोकसभा में प्रश्न उठाया था कि जिस तरह विमान सवार यात्रियों को दुर्घटना में मॉन्ट्रियल समझौते के तहत एक निश्चित मुआवजा तय समय सीमा के अंदर मिल जाता है, उसी प्रकार जमीन पर विमान के गिरने या उसके मलबे के गिरने से जिन लोगों की जान जाती है उनके लिए ऐसा कोई प्रावधान या नीति क्यों नहीं है? सांसद बेनीवाल ने आगे कहा- सरकार ने अपने जवाब में स्पष्ट मना कर दिया और निकट भविष्य में इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाने की संभावनाओं पर विराम लगा दिया, आप स्वयं अब समझ सकते है कि जिन की मृत्यु ग्राउंड कैजुअलिटी में हुई है उनके परिवार वालों को अपने को खोने के गम के साथ ही एक लम्बी और धीमी प्रक्रिया से गुजरना होगा जो उनके लिए किसी मानसिक प्रताड़ना से कम नहीं होगा, मेरी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व नागर विमानन मंत्री किंजारापू राम मोहन नायडू से अपील है कि इसके लिए विशिष्ठ नीति बनानी चाहिए

gwntz6yxyaauytn
gwntz6yxyaauytn
gwntz9txsaavgas
gwntz9txsaavgas

 

Google search engine