इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, राजस्थान के टोंक जिले में बनास नदी पर नहाने गए 8 युवक की हुई मौत, फ्रेजर ब्रिज के पास नहाते समय 11 युवक पानी में डूबे, इस दुखद हादसे पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जताया दुःख, सोशल मीडिया पर सांसद बेनीवाल ने कहा- टोंक जिले की बनास नदी में डूबने से कुछ युवाओं की मृत्यु हो जाने के हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुए, ईश्वर दिवंगत युवाओं की आत्मा को शांति प्रदान करें व शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहन करने का बल प्रदान करें, RLP परिवार की संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है, बता दें फ्रेजर ब्रिज के पास नहाते समय 11 युवक पानी में डूबे, वही हादसे में अब तक 8 युवकों की मौत की है खबर, कुछ बच्चों को अस्पताल लाया गया, यह हादसा टोंक के पुराने पुल पर हुआ, जहां सभी बच्चे एक साथ गए थे नहाने, घटना के बाद टोंक सआदत अस्पताल में जुटी भारी भीड़, सभी जयपुर घाट गेट के बताए जा रहे युवक, स्थानीय लोगों ने सभी को निकाला बाहर