नागौर सांसद और आरएलपी पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने एक बड़े मुद्दे को लेकर सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से की बड़ी मांग, परिवहन विभाग द्वारा ट्रक ड्राइवरों को बेवजह तंग करने के मामले को लेकर सांसद बेनीवाल ने लगाया बड़ा आरोप, इस बड़े मुद्दे को लेकर बेनीवाल ने लोकसभा में उठाई मांग, सांसद हनुमान बेनीवाल ने नियम 377 के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्गो पर परिवहन विभाग के उड़न दस्तों द्वारा चैकिंग के नाम पर अचानक वाहनों को रुकवाने से हो रहे हादसों की तरफ आकर्षित करते हुए बताया- राज्यों में खास तौर पर राजस्थान में परिवहन विभाग में लंबे समय से बड़ा भ्रष्टाचार है, सड़को पर जिस तरह आरटीओ के उड़न दस्ते वाहन चालकों को, खास तौर पर ट्रकों को चैकिंग के नाम पर परेशान करते हैं वो किसी से छुपा हुआ नहीं है, सांसद बेनीवाल ने आगे कहा- यह उड़न दस्ते जहां मर्जी हो वहां वाहनों को रोक देते हैं और आकस्मिक रूप से किसी भी वाहन को रुकवाने पर दुर्घटना होने की संभावना ज्यादा होती है और सैकड़ों दुर्घटनाएं हो भी चुकी है, बेनीवाल ने आगे बताया कि रोड़ सेफ्टी के अनुसार किसी भी वाहन को आकस्मिक रोकना दुर्घटना को निमंत्रण देना है, केवल राजस्थान में परिवहन विभाग के 50 से अधिक गार्डों / अधिकारियों की मृत्यु भी ऐसे अचानक वाहनों को रुकवाने से हुई है इसलिए वाहनों की चैकिंग हेतु विशिष्ठ स्थानों पर ही चैक पोस्ट बने और केंद्र सरकार देश के तमाम राज्यों के परिवहन मंत्रियो के साथ बैठक करें और विशिष्ठ एसओपी इसके लिए बनाये ताकि इस कारण से सड़क हादसे नहीं हो



























