img 6837
img 6837

मध्यप्रदेश की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, बीजेपी ने गुना विधानसभा से पन्ना लाल शाक्य और विदिशा से मुकेश टंडन को बनाया उम्मीदवार, वही अब यह चर्चा भी हो गई खत्म कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट देने वाली है, अब सिंधिया को पार्टी ने नहीं दिया टिकट, अगर उन्हें चुनावी मैदान में उतारा जाता तो ये चर्चा होती कि वही मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे, इससे विधायकों के बीच भी कई सवाल उठ सकते थे, इसलिए अलकमान ने काफी विचार विमर्श के बाद सिंधिया को टिकट न देने का लिया है फैसला

Leave a Reply