मध्य प्रदेश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस पार्टी ने बदले चार विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार, कांग्रेस ने सुमावली, पपिरिया, बड़नगर और जावरा सीट के उम्मीदवारों में किया है बदलाव, कांग्रेस ने सुमावली से कुलदीप सिकरवार की जगह अजब सिंह कुशवाहा, पिपरिया से गुरु चरण खरे की जगह विरेंद्र बेलवंशी, बड़नगर से राजेंद्र सिंह सोलंकी की जगह मुरली मोरवल और जावरा से हिम्मत श्रीमाल की जगह विरेंद्र सिंह सोलंकी को बनाया है उम्मीदवार, मध्य प्रदेश कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर हो रहा है भारी हंगामा, इससे पहले भी कांग्रेस ने तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार बदले थे