राजस्थान भाजपा महिला मोर्चे के महिला आक्रोश आंदोलन में बोली सांसद दिया कुमारी राजस्थान को कहा जा रहा रेपिस्तान, भाजपा महिला मोर्चा की ओर से आज कानून व्यवस्था को लेकर किया गया प्रदर्शन व सीएम आवास की ओर कूच, इस दौरान प्रदेश भाजपा मुख्यालय के बाहर आयोजित हुई महिला आक्रोश आंदोलन सभा, सांसद दीया कुमारी ने महिला आक्रोश आंदोलन सभा को संबोधित करते हुए कहा- आज राजस्थान बलात्कार के मामले में है नंबर एक, लोग प्रदेश को राजस्थान की जगह कह रहे हैं रेपिस्तान, यह हमारे लिए है शर्म की बात, कानून व्यवस्था का जिम्मा है प्रदेश के मुखिया के पास, गृह विभाग खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रखा हुआ है अपने पास, लेकिन सीएम गहलोत साढ़े 4 साल लगे रहे अपनी कुर्सी बचाने में ही, ऐसे में प्रदेश की महिलाएं सरकार से जिस संरक्षण की लगाए बैठी थी उम्मीद, वह उन्हें कभी मिला नहीं, लेकिन अब हो चुकी है बहुत देर, प्रदेश की महिलाएं ठान चुकी है गहलोत सरकार को सबक सिखाने की