Politalks.News/MP. मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर बेहद विवादित टिप्पणी की जिस पर बवाल शुरु हो गया है. मंत्री पटेल ने कांग्रेस नेता कमलनाथ को कुएं का मेंढक बता दिया और कहा कि वे सत्ता जाने के बाद सठिया गए हैं. मंत्री कमल पटेल अपने जन्मदिन के अवसर पर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन पहुंचे थे. यहां उन्होंने कहा कि सत्ता जाने के बाद सभी कांग्रेसी बेरोजगार हो गए हैं और अब उन्हें कमलनाथ के साथ छिंदवाड़ा जाकर बैंड बजाने और ढोर चराने की ट्रेनिंग लेकर अपनी बेरोजगारी को दूर करने की सलाह भी दी. मीडिया के समक्ष मंत्री महोदय ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक सच्चा नेता बताया.
शिवराज सरकार में कृषि मंत्री कमल पटेल ने उज्जैन में पूर्व सीएम कमलनाथ और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. मंत्री पटेल ने कहा कि सत्ता जाने के बाद सभी कांग्रेसी बेरोजगार हो गए हैं और सत्ता जाने के बाद कमलनाथ और जीतू पटवारी समेत पूरी कांग्रेस सठिया गई है. मंत्री पटेल ने आगे कहा कि कमलनाथ छिंदवाड़ा के कुएं के मेंढक हैं. उन्होंने ने छिंदवाड़ा में बैंड बजाने का काॅलेज, ढोर चराने का ट्रेनिंग सेंटर खोला है. अब सभी कांग्रेसी कमलनाथ के साथ छिंदवाड़ा जाकर बैंड बजाने और ढोर चराने की ट्रेनिंग लेकर अपनी बेरोजगारी को दूर करें.
यह भी पढ़ें: सांवेर जा रही कार में 51 लाख की नकदी मिलने के बाद राजनीति में उबाल
मंत्री पटेल यहीं नहीं थमे. जीतू पटवारी और कमलनाथ सहित पूरी कांग्रेस पर टिप्पणी करना जारी रखते हुए कृषि मंत्री ने कहा, ‘मैं कमलनाथ, जीतू पटवारी से कह रहा हूं कि सभी कांग्रेसी एकत्रित हों. तुम सब बेरोजगार हो गए हो. तुम्हें सिर्फ कमलनाथ की कंपनी ही रोजगार देगी इसलिए सब कांग्रेसी छिंदवाड़ा जाओ.. बैंड बजाने एवं ढोर चराने की ट्रेनिंग लो और अपनी बेरोजगारी दूर करो. अब तुम्हें सत्ता में आने का अधिकार नहीं है. तुम्हें जनता गलती से भी वोट नहीं देगी.’
मंत्री कमल पटेल ने आगे कहा कि कमलनाथ किसानों के रुपयों पर नाग की तरह बैठे थे. उनके बीमे की रकम तक जमा नहीं की इसलिए किसानों को 2018 के बीमे की राशि नहीं मिल रही थी. शिवराज सरकार ने एक सप्ताह में रुपए जमा कर 30 लाख किसानों के खातों में 3100 करोड़ रुपए डाले.
यह भी पढ़ें: बीजेपी ने कांग्रेस के सामने उतारे पूर्व कांग्रेसी, देखें कौन देगा किसको टक्कर
पूर्व सीएम कमलनाथ पर गंभीर आरोप लगाते हुए मंत्री पटेल ने कहा कि तुमने किसानों, महिलाओं, युवाओं, दैनिक वेतनभोगी के साथ ही बुजुर्गों तक को नहीं छोड़ा, सभी को धोखा दिया इसलिए सबने मिलकर तुम्हें धक्का दिया. यहां राहुल गांधी और सिंधिया का जिक्र करते हुए मंत्री पटेल ने कहा कि राहुल गांधी ने तुम्हें 10 दिन में हटाने का कहा था, वो तो ये नहीं कर पाए, लेकिन सिंधिया ने ये कर दिया. राहुल से ज्यादा सच्चे नेता तो सिंधिया हैं, इसलिए मैं सिंधिया और मंत्री पद छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सभी विधायकों का स्वागत करता हूं.
अंत में प्रदेश के मंत्री ने उपचुनाव में सभी 28 विधानसभा सीटों पर जीत का दावा ठोकते हुए कहा कि जनता इन सभी 28 उम्मीदवारों को आशीर्वाद देगी. प्रदेश के सभी 28 की 28 सीटों पर कमल खिलेगा.