जयपुर में हुआ बड़ा हादसा, जयपुर के गोपालपुरा स्थित उत्कर्ष कोचिंग सेंटर में 10 से अधिक छात्र-छात्राएं गैस रिसाव की वजह से अचानक हुए बेहोश, शुरुआत में इन छात्रों को महेश नगर स्थित निजी अस्तपाल में भर्ती कराया गया, वहीं 2 गंभीर स्टूडेंट को सीके बिरला अस्पताल में करवाया भर्ती, वही इस मामले को लेकर नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने दी प्रतिक्रिया, हनुमान बेनीवाल ने कहा- जयपुर की उत्कर्ष कोचिंग सेंटर में गैस लीकेज की वजह से कई छात्रों के बेहोश हो जाने का मामला यह स्पष्ट कर रहा है कि देश के कई कोचिंग संस्थानों में हुए हादसों के बाद भी शासन – प्रशासन सबक नहीं ले रहा है,यह मामला कोचिंग संचालकों द्वारा सुरक्षा मानकों की घोर अनदेखी और लापरवाही को भी उजागर करता है, राजस्थान सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेकर कोचिंग संचालकों की जिम्मेदारी तय करनी चाहिए