मोरबी की घटना लापरवाही का नमूना, सिर्फ जांच से नहीं चलेगा काम, दोषियों को मिले सजा- CM गहलोत: रविवार को गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर बना केबल ब्रिज टूटने पर गर्म हुई सियासत, विपक्षी दल लगातार साध रहे हैं बीजेपी पर निशाना, गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अहमदाबाद पहुंचे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घटना पर दुःख जताते हुए उठाए सवाल, सीएम गहलोत पत्रकारों से बात करते हुए कहा- ‘मोरबी की घटना है लापरवाही का नमूना, इस घटना की सिर्फ जांच से काम नहीं चलेगा, दोषियों को सजा मिलनी चाहिए, सरकार को निष्पक्ष जांच कर पता करनी चाहिए कि कुछ दिन पूर्व ही रिनोवेशन के बाद खुला पुल कैसे गिर गया? अभी जो मुआवजा सरकार की तरफ से दिया जा रहा है वह है नाकाफी, घायलों का कराया जाए बेहतर इलाज,’ रविवार को हुए इस हादसे में करीब 130 लोग गंवा चुके हैं अपनी जान, वहीं कुछ लोग अब भी बताए जा रहे हैं लापता, इस हादसे के बाद ब्रिज मैनेजमेंट कंपनी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस किया गया है दर्ज