Breaking News: कन्याकुमारी से कश्मीर तक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा में बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी हुए शामिल, बॉलीवुड सेलिब्रिटी के भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने को लेकर बीजेपी ने खोला मोर्चा, बीजेपी नेता नितेश राणे ने बॉलीवुड नेता पूजा भट्ट के यात्रा में शामिल होने पर उठाया सवाल, पैसे देकर यात्रा में शामिल होने की कही बात, राणे ने ट्वीट कर लिखा- ‘तमाम फिल्मी सितारे जिस तरीके से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का बन रहे हैं हिस्सा, उस हिसाब से ऐसा लगता है, जैसे इनको इस काम के लिए दिए जा रहे हैं पैसे, गोलमाल है सब गोलमाल है,’ बीजेपी नेता के इस बयान के बाद एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने किया सीधे तो नहीं लेकिन इशारों इशारों में साधा निशाना, पूजा भट्ट ने मशहूर लेखिका हार्पर ली के एक कोट को अपने ट्वीट में रखते हुए लिखा- ‘वे निश्चित रुप से ऐसा सोचने के हकदार हैं, अपनी राय के लिए पूरे सम्मान के साथ हक रखते हैं, लेकिन इससे पहले मैं दूसरे लोगों के साथ रह सकूं तो उससे पहले मुझे अपने साथ रहना होगा, एक चीज जो बहुमत के शासन का पालन नहीं करती है तो वह है व्यक्ति का विवेक’