मोदी सरनेम मानहानि केस में राहुल गांधी को अभी राहत नहीं, पूर्व सांसद राहुल गांधी की अपील पर गुजरात हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित, हाईकोर्ट ने राहुल गांधी को इस मामले में आज कोई अंतरिम राहत देने से कर दिया इनकार, जस्टिस हेमंत प्रच्छक छुट्टियों के बाद इस मामले में सुनाएंगे फैसला, 5 मई को हाईकोर्ट का आखिरी वर्किंग डे, इसके बाद गर्मी की छुट्टियों की वजह से कोर्ट अगले महीने 5 जून को खुलेगा, इसके बाद ही इस पर आ सकता है फैसला, राहुल गांधी ने 2019 के मामले में खुद को दोषी ठहराए जाने के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी, बीते 23 मार्च को सूरत की सेशन कोर्ट ने राहुल गांधी को धारा 500 के तहत दो साल की सजा सुनाई थी, हालांकि कोर्ट से उन्हें तुरंत जमानत भी मिल गई थी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोर्ट से सजा पर रोक लगाने की की थी अपील, जिससे कोर्ट ने कर दिया था इनकार, संभावित तौर पर जून में फैसला आने की उम्मीद, अगर दोषसिद्धी पर रोक नहीं लगाई गई तो अगले 8 साल तक चुनाव नहीं लड़ सकेंगे राहुल गांधी.