Breaking News: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का अभियान चरम पर, गुजरात में करीब तीन दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ रही AIMIM को रविवार को करना पड़ा विरोध का सामना, सूरत में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में जैसे ही अपना भाषण शुरू किया तो वहां मौजूद लोगों ने उनका नारे लगाकर किया विरोध, युवकों ने मोदी-मोदी के नारे लगाकर उनको दिखाए काले झंडे, इस नारे बाजी से सभा में मौजूद एआईएमआईएम नेता हो गए असहज, यही नहीं कुछ मुस्लिम युवकों ने ओवैसी को दिखाए काले झंडे, असदुद्दीन ओवैसी के विरोध का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, हालांकि सांसद ओवेसी की इसपर अभी तक नहीं आई है कोई प्रतिक्रिया, पिछले हफ्ते सांसद असदुद्दीन ओवैसी वंदे भारत ट्रेन में यात्रा कर रहे थे, यात्रा के दौरान ट्रेन पर हो गया था पथराव, एआईएमआईएम ने आरोप लगाया था कि ओवैसी को निशाना बनाकर वंदे भारत ट्रेन पर फेंके गए थे पत्थर, लेकिन AIMIM के इन दावों को पुलिस ने कर दिया था खारिज