ashok gehlot
ashok gehlot

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीती देर शाम नगर परिषद सभागार में भीलवाड़ा जिले के उद्यमियों से करने जा रहे थे संवाद, उसी दौरान कार्यक्रम स्थल के पास युवाओं ने मुख्यमंत्री गहलोत के सामने लगाए मोदी मोदी के नारे, इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने अपनी कार से बाहर निकल कर मुस्कुराते हुए, हाथ जोड़कर नारे लगा रहे लोगों का किया अभिवादन और इसके बाद हो गए रवाना, मुख्यमंत्री गहलोत के वहां से रवाना होने के बाद युवाओं ने लगाए जय श्री राम के नारे भी, दरअसल भीलवाड़ा जिला मुख्यालय स्थित नगर परिषद के महाराणा प्रताप सभागार में मिशन 2030 को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत ने भीलवाड़ा जिले के उद्यमियों के साथ किया था संवाद, संवाद करने के बाद मुख्यमंत्री का काफिला भीलवाड़ा सर्किट हाउस के लिए हुआ था रवाना, उसी दौरान नगर परिषद के पीछे सरस्वती सर्किल पर खड़े थे काफी संख्या में युवा, जहां युवाओं को देखकर रुक गया था मुख्यमंत्री का काफिला, उस दौरान युवाओं ने मुख्यमंत्री गहलोत के सामने मोदी- मोदी के नारे लगाने कर दिए शुरू, जहां मुख्यमंत्री गहलोत अपनी गाड़ी से निकलकर सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन करते हुए मुस्कुराते हुए बैठ गए वापस गाड़ी में, मुख्यमंत्री गहलोत के सामने युवाओं ने मोदी-मोदी के नारे लगाना शुरू किए तो भीलवाड़ा के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी रहा गए भौचक्के, ऐसा होता देख पुलिस के जवानों ने मुख्यमंत्री गहलोत की गाड़ी को चारों ओर से ले लिया सुरक्षा घेरे में, लेकिन युवा सिर्फ लगा रहे थे मोदी-मोदी के ही नारे

Leave a Reply