मोदी का कर्नाटक मिशनः बेंगलुरु में पीएम मोदी का 26 किमी. लंबा रोड शो, कल भी होगा

modi road show
modi road show

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी कैंपेन अंतिम स्टेज पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे दो दिवसीय रोड शो, बेंगलुरु में पीएम मोदी का 26 किमी.लंबा रोड शो, न्यू थिप्पसंद्रा में केम्पे गौड़ा प्रतिमा से सुबह 10 बजे शुरू हुआ रोड शो दोपहर 2ः30 बजे ब्रिगेड रोड के युद्ध स्मारक पर होगा समाप्त, पार्टी ने रोड शो का नाम ‘हमारा बेंगलुरु हमारा गौरव’ रखा, रोड शो के दोनों ओर बीजेपी समर्थकों का भारी जमावड़ा, दोनों ओर से बरसाए जा रहे फूल, प्रधानमंत्री 3 बजे बादामी और 5 बजे हावेरी में करंगे जनसभा को संबोधित, रविवार को भी बेंगलुरु में होगा साढ़े दस किमी. लंबा रोड शो, शहर के 28 में से 19 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा पीएम मोदी का रोड शो, कर्नाटक में 10 मई को 224 सीटों पर होगा मतदान, वोटों की गिनती 13 मई को होगी, सीधी टक्कर बीजेपी और कांग्रेस के बीच लेकिन जेडीएस सहित अन्य दल बढ़ा सकते हैं दोनों प्रमुख पार्टियों की मुसीबत, आम आदमी पार्टी भी आजमा रही अपनी किस्मत, आप 213 और बसपा 137 सीटों पर लड़ रही चुनाव.

Google search engine