केंद्रीय गृह मंत्री व भाजपा के चाणक्य अमित शाह आज रहे पश्चिम बंगाल के दौरे पर, इस दौरान अमित शाह ने कांथी में चुनावी जनसभा को संबोधित कर टीएमसी और ममता बनर्जी पर साधा जोरदार निशाना, कहा- बंगाल में राजनीतिक हिंसा ने लोकतंत्र को कर दिया है लगभग समाप्त, यहां पंचायत के चुनाव हुए, जिनमें 200 से ज्यादा लोग मारे गए, मैं आपसे कहना चाहता हूं कि इस बार आप डरना मत, क्योंकि पांच चरण के चुनाव में ममता के गुंडे किसी का बाल भी नहीं कर पाए बांका, पांच चरण का मतदान हो चुका है समाप्त, इन पांच चरणों के चुनाव में मोदी जी पार कर गए हैं 310 सीट, ममता दीदी के इंडी गठबंधन का हो गया है सूपड़ा साफ, इस बार बंगाल में 30 सीटें जाने वाली है नरेन्द्र मोदी जी की झोली में, बंगाल में भाजपा की 30 सीटें आते ही, ये टीएमसी हो जाएगी खंड-खंड और ममता दीदी की सरकार की हो जाएगी विदाई