कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी 3.0 के कार्यकाल पर बरसते हुए कई सवाल उठाए हैं. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोटों के लिए गरीबों और युवाओं को मूर्ख बनाने वाला झूठा पीएम बताया है. दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान खड़गे ने सरकार के 11 साल के कार्यकाल पर सवाल उठाते हुए उनकी गलतियां गिनाई है. खड़गे ने बुधवार को कहा कि बीते 11 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 33 गलतियां की हैं. मैं 65 साल से राजनीति में हूं, लेकिन उनके जैसा झूठ बोलने वाला प्रधानमंत्री कभी नहीं देखा.
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा, ‘हम झूठ बोलते हैं, गलतियां करते हैं, वोट लेने के लिए युवाओं और गरीबों को मूर्ख बनाते हैं. जब हम उनसे सवाल पूछते हैं तो कभी जवाब नहीं देते. वे अपनी गलतियां कभी स्वीकार नहीं करते हैं. वे सिर्फ बोलते रहते हैं.’
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने इस दिग्गज नेता को 6 साल के लिए पार्टी से किया निष्कासित
बता दें कि नरेंद्र मोदी ने 9 जून 2024 को प्रधानमंत्री के तौर पर अपने तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली थी. मोदी सरकार ने बीते सोमवार को अपने तीसरे कार्यकाल की पहली और कुल मिलाकर 11वीं सालगिरह मनाई. मोदी ने 26 मई 2014 को पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. इसे लेकर भी खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा था.
खड़गे ने कहा, ‘पिछले 11 सालों में मोदी सरकार ने भारतीय लोकतंत्र, अर्थव्यवस्था और सामाजिक ताने-बाने को गहरा आघात पहुंचाया है. मोदी सरकार ने संविधान के हर पन्ने पर तानाशाही की स्याही रगड़ने में गंवाए हैं!’ वहीं राहुल गांधी ने पीएम मोदी को सपने बेचने वाला पीएम बताया. कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘जब मोदी सरकार 11 साल की सेवा का जश्न मना रही है, तब देश की हकीकत मुंबई से आ रही दर्दनाक खबर में दिखती है, जहां ट्रेन से गिरकर कई लोगों की मौत हो गई.’
राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘जब मोदी सरकार 11 साल की सेवा का जश्न मना रही है, तब देश की हकीकत मुंबई से आ रही दर्दनाक खबर में दिखती है, जहां ट्रेन से गिरकर कई लोगों की मौत हो गई. भारतीय रेल करोड़ों की जिंदगी की रीढ़ है, लेकिन आज असुरक्षा, भीड़ और अव्यवस्था की प्रतीक बन चुकी है. मोदी सरकार के 11 साल- न जवाबदेही, न बदलाव, सिर्फ प्रचार. सरकार 2025 पर बात करना छोड़, अब 2047 के सपने बेच रही है. देश आज क्या झेल रहा है, ये कौन देखेगा?’