‘संसद का विशेष सत्र बुलाए मोदी सरकार’ – सांसद बेनीवाल ने सीजफायर को लेकर दिया ये बयान

83b98d7b 08eb 4b38 af56 14cfead7e6ad
83b98d7b 08eb 4b38 af56 14cfead7e6ad

प्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, नागौर से और आरएलपी पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने पीएम मोदी से की बड़ी मांग, भारत-पाक तनाव को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की सांसद बेनीवाल ने की मांग, इसके साथ ही हनुमान बेनीवाल ने मोदी सरकार से पूछा कि सीजफायर की घोषणा किसी अन्य देश के राष्ट्रपति ने क्यों की ? , सांसद बेनीवाल ने कहा- हमारे लिए राष्ट्र प्रथम है और जब भी राष्ट्र के लिए आवश्यकता पड़ी हमारे देश के नागरिक मजबूती के साथ सरकार के निर्णय के साथ खड़े रहे, पहलगाम आतंकी हमले के बाद हमारे देश की सेना ने मजबूती से ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंक का करारा जवाब दिया और पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी और देश की जनता पूरे जज्बे के साथ सरकार के निर्णय के साथ खड़ी रही लेकिन कल अचानक अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा सीजफायर की घोषणा पर देशवासियों को आश्चर्य हुआ,मेरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग है कि संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए ताकि विभिन्न मुद्दों के साथ देश की जनता यह भी जान सके कि –
1- सीजफायर की घोषणा किसी अन्य देश के राष्ट्रपति ने क्यों की ? क्योंकि भारत ऐसे निर्णय लेने में सक्षम है ऐसे में हमारे देश के निर्णय अमेरिका के राष्ट्रपति के ट्वीट पर (एक्स हैंडल पर पोस्ट) होने लगे है जिसको लेकर पूरे देश की जनता के मन में सवाल है

2-अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा युद्ध विराम की घोषणा करने के बावजूद भी पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया ,फिर अमेरिका की गारंटी का क्या हुआ ?

सांसद बेनीवाल ने कहा- मैं पुनः सरकार से यह कहना चाहता हूं कि अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा हमारे देश के मामले में हस्तक्षेप करते हुए युद्ध विराम की घोषणा करने से हमारे देश के नागरिकों की आत्मा को चोट पहुंची है

Google search engine