Wednesday, January 22, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़मोदी सरकार ने MSP पर कानून बनाने का किया था वादा, अपने...

मोदी सरकार ने MSP पर कानून बनाने का किया था वादा, अपने वादे पर उतरना चाहिए था खरा- पायलट

Google search engineGoogle search engine

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज राज्यसभा के लिए राजस्थान से भरा नामांकन, इस दौरान प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता रहे मौजूद, सोनिया गांधी के नामांकन सहित अन्य मुद्दों पर सचिन पायलट ने पत्रकारों से की बातचीत, कहा- सोनिया गांधी जी ने आज हम सब के आग्रह पर राजस्थान से राज्यसभा के उम्मीदवार के तौर पर भरा है नामांकन, यह बड़ी खुशी की बात है राजस्थान के लिए, कांग्रेस जनों के लिए है एक खुशी का मौक़ा, क्योंकि उन्होंने राजस्थान को चुना है एक सांसद बनने के लिए, इससे कार्यकर्ताओं में होगा ऊर्जा का संचार, अभी है लोकसभा का चुनाव, उसमें भी एक सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, प्रदेश में भी और कार्यकताओं में भी, वहीं किसान आंदोलन को लेकर कहा- जो यह किसान आंदोलन कर रहें, यह सरकार की है जिद्द, सरकार के अड़ियल रवैये के कारण नहीं हो रहा है समाधान, कांग्रेस पार्टी ने कल छत्तीसगढ़ में यह घोषणा की, हमारी सरकार बनी तो तो हम MSP को बनाएंगे एक कानूनी प्रावधान, किसानों को लागत के हिसाब से नहीं मिल रहा है अपना पैसा, हमने वायदा किया है MSP को कर देंगे लागू और यह केन्द्र सरकार, जो किसानों की बनती है हितेषी, लगातार किसान कर रहे हैं आंदोलन, किसानों के हितों को ताक पर रखकर तीन काले कानून बनाए, किसानों ने डेढ़ साल तक किया आंदोलन, सैंकड़ो मौत हो गईं, केन्द्र सरकार ने यह वादा किया था की हम MSP पर बनाएंगे कानून, अब सरकार का कार्यकाल हो रहा है खत्म, सरकार को अपनें वादे पर उतरना चाहिए था खरा

Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img