‘मोदी सरकार ‘महंगी’ पड़ी, आमदनी घटी, महंगाई बढ़ी, आज गांव-शहर हर…’ -गोविंद सिंह डोटासरा

govind singh dotasara
govind singh dotasara

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा का बयान, महंगाई के मुद्दे पर डोटासरा ने केंद्र की मोदी सरकार पर साधा निशाना, कांग्रेस नेता डोटासरा ने कहा- मोदी सरकार ‘महंगी’ पड़ी,आमदनी घटी, महंगाई बढ़ी, आज गांव-शहर हर जगह यह चर्चा चल पड़ी है कि महंगाई के मोर्चे पर मोदी सरकार जनता को बहुत ‘महंगी’ पड़ी है, मोदी सरकार की गलत आर्थियों नीतियों से 10 वर्ष में आम आदमी की आमदनी कमी हुई जबकि देश में बढ़ी है रिकॉर्ड महंगाई, रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम दो से तीन गुना बढ़ चुके हैं, पेट्रोल-डीज़ल और रसोई गैस की कीमतें बेतहाशा बढ़ी है, डोटासरा ने आगे कहा- महंगाई कम करने का वादा करके सत्ता में आई मोदी सरकार ने बढ़ती कीमतों को काबू करने एवं जनता को राहत प्रदान करने की कोई मंशा नहीं दिखाई, उल्टा देश में नफ़रत फैलाकर बेतहाशा महंगाई एवं भयावह बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दों से ध्यान हटाने का काम कर रही है

Leave a Reply