पॉलिटॉक्स ब्यूरो. भाजपा नेता मोदी भक्त टाइप के हैं जो ‘मोदी के तीन बंदर’ (Three Monkey of Modi) की तरह काम करते हैं. जो बातें सामने दिख रही हैं, उसे भी वो अपने अजीबोगरीब उदाहरण देकर झुठलाने में लगे हैं. हमारे केंद्रीय रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी (Suresh Angadi) को ही ले लिजिए जिनका कहना है कि, “देश में खूब शादियां हो रही हैं, जो मंदी के संकेत तो बिलकुल भी नहीं हैं”.