देश के सभी किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का लाभ मिलेगा. इसके तहत प्रति वर्ष छह हजार रुपये सालाना दिए जाएंगे. वहीं 60 साल से ऊपर वाले किसानों को पेंशन का लाभ भी मिलेगा. केंद्रीय कैबिनेट की पहली बैठक में यह फैसला लिया गया. इस फैसले से देश भर के 14.5 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा. पहले इस योजना में छोटे किसानों को लाया गया था, जिनके पास पांच हेक्टेयर भूमि थी. अब इस योजना से इस नियम को हटा लिया गया है.

75 हजार करोड़ के भारी भरकम बजट के साथ अंतरिम बजट में हुई घोषणा के मुताबिक, अब तक दो हेक्टेयर से कम जमीन पर खेती करने वाले किसानों को सालाना छह हजार रुपये की सम्मान निधि तीन किश्तों में मिलती थी. अब सभी किसानों को इसका लाभ मिलेगा. 12.5 करोड़ किसान इस योजना के तहत आते थे. दो करोड़ किसान इस योजना से छूट रहे थे. अब यह सीमा खत्म कर दी गई है. पहले 12.5 करोड़ किसानों को इसका लाभ मिलता था. अब 14.5 करोड़ किसान फायदा उठा सकेंगे. 87 हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा.

अभी तक 3.11 करोड़ छोटे किसानों को इस योजना के तहत दो हजार रुपये की पहली किश्त मिल चुकी है. इस योजना को अंतरिम बजट में पेश किया गया था. वहीं 2.75 करोड़ किसानों को दूसरी किश्त मिल चुकी है. किसान सम्मान योजना के तहत 60 साल से ऊपर के किसानों को प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी. इससे भी उन किसानों को लाभ मिल मिलेगा, जो आगे चलकर स्वास्थ्य कारणों के चलते खेती नहीं करते हैं.

शहीदों के बच्चों की छात्रवृत्ति बढ़ी

मोदी कैबिनेट ने इस कार्यकाल की पहली बैठक में राष्ट्रीय रक्षा कोष के तहत ‘प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना’ में बड़े परिवर्तन को अनुमति दी है. इसके तहत शहीद पुलिस कर्मियों के बेटे को मिलने वाली राशि को 2000 रुपये से बढ़ा कर 2500 रुपये प्रति महीना कर दिया गया है. वहीं, बेटियों को मिलने वाली राशि को 2250 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये प्रति महीना कर दिया गया है.

Leave a Reply