Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरमॉब लिन्चिंग पर मायावती का बड़ा बयान, सख्त कानून बनाने की मांग

मॉब लिन्चिंग पर मायावती का बड़ा बयान, सख्त कानून बनाने की मांग

Google search engineGoogle search engine

बसपा सुप्रीमो मायावती ने मॉब लिन्चिंग को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि बीजेपी सरकार की नीति की वजह से सर्वसमाज के लोग इसका शिकार हो रहे हैं. दरअसल उन्होंने अपना यह स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने सर्वसमाज के लोग ही नहीं बल्कि पुलिस को भी मॉब लिन्चिंग का शिकार बताया है. मायावती ने मॉब लिन्चिंग पर कोई कानून बनाने की मांग भी रखी है.

आज किए गए ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘मॉब लिन्चिंग एक भयानक बीमारी के रूप में देश भर में उभरने के पीछे वास्तव में खासकर बीजेपी सरकारों की कानून का राज स्थापित नहीं करने की नीयत व नीति की ही देन है जिससे अब केवल दलित, आदिवासी व धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के लोग ही नहीं बल्कि सर्वसमाज के लोग व पुलिस भी शिकार बन रही है.’

अपने ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा, ‘माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद केन्द्र को गम्भीर होकर मॉब लिन्चिंग पर अलग से देशव्यापी कानून अब तक जरूर बना लेना चाहिये था लेकिन लोकपाल की तरह मॉब लिंचिग के मामले में भी केन्द्र उदासीन है व कमजोर इच्छाशक्ति वाली सरकार साबित हो रही है. ऐसे में यूपी विधि आयोग की पहल स्वागतोग्य है.’

बता दें, हाल में विधि आयोग के अध्यक्ष (सेवानिवृत्त) आदित्य नाथ मित्तल ने मॉब लिन्चिंग की रिपोर्ट के साथ तैयार मसौदा विधेयक उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष पेश किया है. इस 128 पन्नों की रिपोर्ट में प्रदेश में मॉब लिन्चिंग के अलग-अलग मामलों का जिक्र है. रिपोर्ट में इस बात का खासतौर पर जिक्र किया है कि वर्तमान कानून मॉब लिन्चिंग से निपटने में सक्षम नहीं है. ऐसी दुस्साहसिक घटनाओं के लिए एक अलग कानून होना चाहिए.

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img