Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरमोबाइल और कंप्यूटर क्रांति राजीव गांधी की देन: गहलोत

मोबाइल और कंप्यूटर क्रांति राजीव गांधी की देन: गहलोत

Google search engineGoogle search engine

मंगलवार, 20 अगस्त को भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की 75वीं जयन्ती के अवसर पर राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा जयपुर में दो दिवसीय कार्यक्रम ‘सूचना क्रांति एवं स्टार्ट अप‘ का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को बिड़ला सभागार में आयोजित राजीव गांधी जयंती समारोह के शुभारंभ के मौके पर सीएम अशोक गहलोत ने संबोधित करते हुए कहा कि राजीव गांधी कहते थे कि भारत एक प्राचीन देश और एक युवा राष्ट्र है. आज जो मोबाइल हाथ में है और ये कंप्यूटर, ये सब राजीव गांधी ने उसी समय सोच लिया था.

गहलोत ने कहा कि राजीव गांधी की देश को आगे बढ़ाने की सोच थी. वे विकसित राष्ट्रों के सामने भारत देश को खड़ा करना चाहते थे. उस समय कंप्यूटर के लिए लोग कहते है इससे बेरोज़गारी आएगी. उस समय भाजपा के सांसद कंप्यूटर का विरोध करने बैलगाड़ी से आये थे. अशोक गहलोत ने कहा कि मेरा सौभाग्य था कि मैंने राजीव गांधी और इंदिरा गांधी के साथ केंद्र में काम किया और केंद्रीय मंत्री रहा. सोनिया गांधी ने राजस्थान सरकार के इस कार्यक्रम को जम कर सराहा.

यह भी पढ़ें: – राजस्थान में मॉब लिंचिंग- पहलू खान बनाम हरीश जाटव

राजीव गांधी की सोच बहुत दूरदृष्टि वाली थी. पुरानी यादों को याद करते हुए गहलोत ने कहा कि प्रदेश में जब 1988-87 में भयंकर अकाल पड़ा था तब 3 दिन तक राजीव गांधी ने प्रदेश का दौरा किया और अपनी की हुई घोषणाओं पर मोनिटरिंग करते रहे कि काम हुए या नहीं. उन्होंने कहा कि देश के बड़े-बड़े बांध, कारखाने, आइआइएम, आइआइटी और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (आइएसआरओ, इसरो) जैसे संस्थानों की नींव भारत में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने रखी, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने देश को आगे बढ़ाया.

मोबाइल इंटरनेट की क्रांति गांधी की देन

सीएम गहलोत ने कहा कि मोबाइल और इंटरनेट के माध्यम से जो क्रांति आई है, ये राजीव गांधी की देन है. सोलर पावर के लिए हमने काम करना शुरू कर दिया है. BSNL, MTNL जैसी बड़ी संस्थाएं राजीव गांधी के समय बन गयी थी. राजीव गांधी का सपना था कि आईटी प्रोद्योगिकी का सही इस्तेमाल होना चाहिए पर कुछ लोग दुरुपयोग भी करते है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे राजस्थान का फ्यूचर ब्राइट होगा, सरकार आपके साथ है. राजस्थान को आईटी हब बनाएंगे. यहां के युवाओं को सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा.

भाजपा पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जो आधुनिक भारत दिख रहा है, उसके पीछे कांग्रेस के 70 साल का इतिहास और नेताओं का विजन था. भाजपा के शीर्ष नेतृत्व (नरेन्द्र मोदी) पर तंज कसते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि देश मे ऐसा माहौल बना रखा है कि देश मे जो भी काम हुआ है वो पिछले 5 साल में ही हुआ है, जबकि ऐसा नहीं है. भाजपा के लोगों ने देश को गुमराह करने का ठेका ले रखा है. सोशल मीडिया के माध्यम से वार करने से देश खराब हो रहा है. चुनाव जीतना हारना अलग बात है. ये लोकतंत्र की खूबसूरती है.

देश का लोकतंत्र कांग्रेस की देन

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि देश का लोकतंत्र कांग्रेस की देन है. राजीव गांधी के बारे में जितना कहे, उतना कम है. उन्होंने 93 हज़ार पाकिस्तानी सैनिकों को सरेंडर करवाया था.

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img