सचिन पायलट द्वारा 15 मई को अपनी ही गहलोत सरकार को दिए गए अल्टीमेटम पर बोले पायलट गुट के विधायक वेदप्रकाश सोलंकी, विधायक सोलंकी ने कहा- पायलट साहब ने जनता से किया था वादा, जनता से किए वादे पर पायलट उतरेंगे खरा, दरअसल सचिन पायलट के बेहद करीबी माने जाते वेदप्रकाश सोलंकी, पायलट खेमे के कट्टर विधायकों में से एक है सोलंकी, सचिन पायलट ने 15 मई को अपनी अजमेर से जयपुर तक निकाली गई जनसंघर्ष पद यात्रा के समापन पर अपनी ही गहलोत सरकार को दिया था अल्टीमेटम, पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार के कथित भ्रष्टाचार की जांच एवं पेपरलीक से पीड़ित छात्रों को मुआवजा देने की मांग को लेकर दिया था अल्टीमेटम, पायलट ने 30 मई तक मांग पूरी करने का दिया था अल्टीमेटम, ऐसे में अब सियासी पंडितों के मन में अब खटक रहा है एक सवाल, क्या आने वाले समय में एक बार फिर पायलट समर्थित विधायक दिखेंगे आंदोलन की राह पर या फिर अब सब गतिरोध और मुद्दे हो गए है खत्म, अब अगर विधायक सोलंकी के आज के बयान को देखे तो ऐसा माना जा सकता है कि पायलट ने वादा जनता से किया था, अब वो उसे करेंगे पूरा