चुनाव से पहले आम जनता के बीच पकड़ बनाने, कांग्रेस की नीतियों की मुखालफत करने और आम जन की सहानुभूति हासिल करने के लिए भाजपा द्वारा प्रदेश भर में शुरू की गई जन आक्रोश रैली, लेकिन प्रदेश में कई स्थानों पर भाजपा की इस रैली को ही करना पड़ रहा है जन आक्रोश का सामना, ताजा मामला नागौर जिले के मकराना में निकल रही जन आक्रोश रैली का आया सामने, मकराना विधानसभा क्षेत्र के चावंडिया में जन आक्रोश रेली में पहुंचे भाजपा नेताओं को ही करना पड़ गया जन आक्रोश का सामना, इस मामले का किसी ने सोशल मीडिया पर वीडियो कर दिया वायरल, वायरल वीडियो के अनुसार मकराना विधानसभा के चावंडिया गांव पहुंची भाजपा की जन आक्रोश यात्रा में ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक पर लगाए अनदेखी के आरोप, भाजपा विधायक रूपाराम मुरावतिया पर गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं करवाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने व्यक्त किया भारी असंतोष, वहीं ग्रामीणों का आक्रोश देख कर गायकी के शौकीन नेता जी भी आ गए तेश में, ग्रामीणों को उन्ही के अंदाज में जवाब देते हुए विधायक मुरावतिया ने दो टूक कहा- ‘अगर आपको लगता है कि मैं नहीं उतरा खरा, तो मत देना मूझे वोट लेकिन धमकाओ मत, मैं यहां नहीं सुनने के लिए नहीं आया,’ इस दौरान भाजपा नेताओं और ग्रामीणों के बीच देखने को मिली काफी गहमागहमी, इस पुरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ग्रामीण ने सोशल मीडिया पर कर दिया वायरल