सड़क दुर्घटना में बाल बाल बचीं विधायक प्रीति गजेंद्र शक्तावत, रणकपुर में हुआ हादसा, जांच में जुटी पुलिस

img 20221201 wa0376
img 20221201 wa0376

उदयपुर जिले के वल्लभनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक प्रीति शक्तावत गुरुवार को एक सड़क हादसे में हुईं घायल, मिली जानकारी के अनुसार रणकपुर से उदयपुर की तरफ लौट रही थीं विधायक प्रीति शक्तावत, इस दौरान रणकपुर घाटे में सामने से आ रही कार ने उनके वाहन को मार दी टक्कर, इस दौरान कार में बैठीं विधायक प्रीति शक्तावत को भी आईं हल्की चोटें, प्राथमिक जानकारी में सामने आया कि सामने से आ रही कार ने विधायक की गाड़ी को मारी टक्कर, टक्कर में विधायक की गाड़ी में हुआ डैमेज, इसके बाद विधायक प्रीति शक्तावत को लाया गया उदयपुर के एमबी अस्पताल, हालांकि हादसे में विधायक शक्तावत को आई हैं मामूली चोटें, लेकिन अगर दोनों में से किसी भी गाड़ी की स्पीड होती तेज तो हो सकता था बड़ा हादसा, घटना की सूचना मिलने के साथ ही सम्बंधित थाना पुलिस भी पहुंची मौके पर, इस दौरान निजी वाहन से सभी लोगों को पहुंचाया गया उदयपुर, वहीं थाना पुलिस जुटी इस पूरे मामले की जांच करने में, कांग्रेस विधायक रहे उनके पति गजेन्द्र शक्तावत के असामयिक निधन के बाद हुए उपचुनाव में जीत दर्ज की थी प्रीति गजेन्द्र शक्तावत ने

Google search engine