सचिन पायलट की जन संघर्ष पदयात्रा की समापन सभा में गरजे विधायक मुकेश भांकर, भांकर ने कहा- ये जहां जाते हैं, हमारे खिलाफ बोलते हैं, ये एक ही बात यह चाहते हैं कि हम लोग पार्टी छोड़ दें, यह पार्टी हमारे पूर्वजों ने खड़ी की है, हम कहीं नहीं जाने वाले, पेपरलीक में राजीव गांधी स्टडी सर्किल के लोग है, भ्रष्टाचार व पेपरलीक की जब बात होगी पायलट साहब आपको युवा याद रखेगा, जब जनता कहेगी कि जब पेपर लीक हुए तब पायलट साहब कहां थे, उस दौरान लोगों को आप का संघर्ष और आपकी जन संघर्ष पद यात्रा याद रहेगी