राजस्थान कांग्रेस से जुडी बड़ी खबर, चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी के नेता और विधायक अपनी ही पार्टी के खिलाफ कर रहे है धरने-प्रदर्शन, पहले खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना ने खोला अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा और बैठे धरने पर, वहीं अब बाड़मेर से कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन ने CM गहलोत को पत्र लिखकर दी धरना प्रदर्शन की चेतावनी, CM गहलोत को लिखे पत्र में मेवाराम जैन ने कहा- निवेदन है कि पिछले तीन माह मेरे क्षेत्र बाडमेर शहर एवं बाडमेर ग्रामीण के इलाकों में पेयजल सप्लाई नहीं होने आमजन में है भयंकर रोष, मेरे द्वारा बार बार पीएचईडी के अधिकारियों, लिफ्ट केनाल के अधिकारियों की बार बार मिटिंग लेकर निर्देशित करने के बावजूद पानी की समस्या है जस की तस, आखिर परेशान होकर क्षेत्र में पेयजल की समस्याओं के समाधान हेतु दिनांक 15 सितम्बर 2023 को मठमेर जिला कलेक्ट्रेट के आगे बारमेर की आमजन के साथ बैठूंगा धरने पर