51 दिन के बाद भी एक्शन न लेने से माकन को लगा धक्का, नेतृत्व में तुरन्त बदलाव करे आलाकमान- खिलाड़ी

img 20221117 075113
img 20221117 075113

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी रहे अजय माकन के पद छोड़ने के बाद प्रदेश की सियासत में फिर आया उबाल, सचिन पायलट कैंप के विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के बाद अब खिलाड़ी लाल बैरवा ने दिया बड़ा बयान, कहा- ’51 दिन बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से माकन को लगा बड़ा धक्का, हमारे प्रभारी महासचिव को यह कहना पड़े कि 25 सितंबर को 51 दिन हो गए और कार्रवाई नहीं हुई, इससे बड़ी और क्या होगी बात, इसी से आहत होकर माकन ने उठाया यह कदम, 25 सितंबर को जो हुआ वो आज के अध्यक्ष बने मल्लिकार्जुन खड़गे के सामने हुआ, उस दिन हम तीन घंटे तक सीएम हाउस पर बैठक के लिए करते रहे इंतजार, यही नहीं फिर आलाकमान ने भी माना कि तीन लोग हैं जिम्मेदार, ऐसे में उन तीनों के खिलाफ 51 दिन तक कोई कार्रवाई नहीं होना है गंभीर बात,’ इसके साथ ही खिलाड़ी लाल बैरवा ने फिर उठाई मांग, कहा- राहुल गांधी की यात्रा से पहले प्रदेश में कर लें जो भी बदलाव करने हैं, साथ ही इन तीनों नेताओं के खिलाफ हो तत्काल कार्रवाई

Google search engine