प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, बांसवाड़ा से सांसद राजकुमार रोत ने बीजेपी विधायक कैलाश मीणा के वायरल वीडियो पर दी प्रतिक्रिया, बांसवाड़ा जिले में बीजेपी विधायक कैलाश मीणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से है रहा वायरल, भूमाफियाओं की मिली भगत से परेशान होकर बीजेपी के गढ़ी विधायक ने पुलिस थाने पहुंचकर दिया धरना, इतना ही नहीं सुनवाई नहीं होने पर और पेडिंग केस में कार्रवाई की गुहार लगाते हुए विधायक ने डीएसपी के पैर छू लिए, वही इसे लेकर अब सांसद राजकुमार रोत ने कहा- बांसवाड़ा के गढ़ी विधायक कैलाश मीणा न्याय के लिये एक पुलिस अधिकारी के पैर पकड़ने को बेबस है, आप ही सोचिये, भाजपा राज में आम गरीब आदिवासी, दलित एवं पिछड़ो के साथ कहां न्याय होता होगा ? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ आपकी भाजपा पार्टी से चुने आदिवासी विधायक द्वारा पुलिस अधिकारी के पैर पकड़ने की घटना ने पूरे देश के आदिवासियों की भावना को ठेस पहुँचाया है, सांसद ने आगे कहा- क्या आपके राज में आदिवासी विधायकों की ये हैसियत है ? इस वीडियो ने विधानसभा की गरिमा को तार-तार कर दिया है



























