राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया व खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान के परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार रोकने के लिए डिप्टी सीएम व परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा को किया ट्वीट, विधायक बेनीवाल ने हाल ही में परबतसर क्षेत्र में आरटीओ द्वारा की जा रही अवैध वसूली से आहत होकर ट्रक ड्राइवर द्वारा आत्महत्या करने के प्रयास से जुड़े मामले का उदाहरण देते हुए कहा- सत्ता में नई सरकार आई लेकिन रिवाज नहीं बदला, बेनीवाल ने मंत्री बैरवा से परिवहन विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की, इसके साथ ही विधायक बेनीवाल ने प्रेस नोट जारी कर कहा- राजस्थान की सड़कों पर आरटीओ ने मचा रखा है तांडव, वर्षों से ट्रक ड्राइवरों से जबरन जमकर की जा रही है अवैध वसूली, लेकिन नई सरकार आने के बावजूद नहीं रुक रही अवैध वसूली, जो इस बात का भी है प्रमाण कि सत्ता परिवर्तन जरूर हुआ है, लेकिन व्यवस्था में नहीं हुआ है कोई परिवर्तन