राजस्थान की खींवसर सीट से विधायक हनुमान बेनीवाल पर केस हुआ दर्ज, विधायक बेनीवाल व अन्य के खिलाफ कुचेरा थाने में चुनाव के दौरान धारा-144 की अवहेलना, आवागमन बाधित करने, बिना अनुमति के सभा को संबोधित करने और भीड़ को थाने भेजने का दर्ज किया गया है मामला, चुनाव पर्यवेक्षक के निर्देश पर कुचेरा थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने रिपोर्ट कराई है दर्ज, इस मामले की सीआईडी-सीबी करेगी जांच, नागौर से लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रही डॉ. ज्योति मिर्धा व कैलाश मिर्धा ने विधायक बेनीवाल के खिलाफ दी थी शिकायत, इस मामले को लेकर विधायक हनुमान बेनीवाल ने कहा- सत्ता के इशारे पर यह झूठा केस किया गया है दर्ज, मैं तो वहां गया था माहौल शांत कराने, पुलिस और प्रशासन सभी ने लोकसभा चुनाव के दौरान मेरे साथ किया गलत व्यवहार, इस झूठे मुकदमे के खिलाफ हाईकोर्ट के अलावा चुनाव आयोग के समक्ष भी दर्ज कराएंगे शिकायत