उत्तर प्रदेश के लखीमपुर सदर से भाजपा विधायक योगेश वर्मा पर फायरिंग की खबर है. गोलीकांड उस समय हुआ जब विधायक पार्टी कार्यालय में आयोजित होली मिलन समारोह में शिरकत कर रहे थे. यहां उन्हें बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ था. उसी समय किसी ने विधायक पर फायरिंग कर दी. गोली उनके पैर में लगी.

फायरिंग की इस घटना से हडकंप मच गया. विधायक को उनके परिवार वाले और समर्थक तुरंत लखीमपुर के एक निजी अस्पताल में लेकर गए. डॉक्टरों के अनुसार अब उनकी हालत खतरे से बाहर है. विधायक योगेश वर्मा ने पुलिस को दिए बयान में इलाके के खनन माफिया पर गोली मारने का आरोप लगाया है.

स्थानीय पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. इस घटना से विधायक के समर्थकों में खासा रोष है. मौके की नजाकत को समझते हुए लखीमपुर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

Leave a Reply