कर्नाटक के बाद मिशन राजस्थान पर जुटी कांग्रेस, प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी जिलों में मैराथन बैठके कर लगातार ले रहे फीडबैक, सह प्रभारी काजी निजामुद्दीन से विधायक वाजिब अली ने की मांग, वाजिब अली ने कहा – मजबूत प्रत्याशियों के टिकट घोषित किये जाएं पहले, अगर ऐसा होगा तो पार्टी को मिलेगा फायदा, प्रत्याशी को मिलेगा पूरा मौका, तो वह अपने पक्ष में बना सकेगा सकेगा अच्छा माहौल, आखिरी के 10 दिन में टिकट मिलने से कई बार हो जाता है नुकसान, नगर में तो कांग्रेस है ही नहीं, कांग्रेस ने नगर में बमुश्किल जीते है दो–तीन चुनाव, पिछले 4 साल में मैंने कांग्रेस को खड़ा किया है मजबूती से, मैंने किया है काम और काम बोलता है, नगर से तो कांग्रेस में कोई टिकट मांगने वाला भी नहीं है, वहीं टिकट पहले मिलने की सूरत में बगावत भी पहले होने की आशंका का सवाल पर वाजिब ने कहा- बगावत नहीं होगी, बल्कि हमें लोगों को कन्वींस करने का मिलेगा पूरा समय, अगर कहीं होगी कोई नाराजगी, तो उसे भी समय से कर सकेंगे दूर