विधायक दीपेन्द्र सिंह शेखावत की खरी-खरी- ‘खनन विभाग में तहसीलदार सहित बंधी है सबकी मंथली’: सीकर कलेक्ट्रेट में जिला मिनरल फाउंडेशन की मीटिंग में विधायक दीपेन्द्र सिंह शेखावत की खरी खरी, भरी मीटिंग में डोटासरा और शेखावत की हुई हल्की फुल्की खटपट भी, पीसीसी चीफ और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को शेखावत ने कहा- ‘पुलिस, तहसीलदार, खनन विभाग में सबकी बंधी हुई है मंथली’, इस पर डोटासरा ने कहा, SDM को भेज कर करवा लो जांच, इस पर शेखावत ने फिर कहा- ‘कुछ नहीं होगा यहां से भेजो किसी को’, सीकर कलेक्ट्रेट सभागार में हो रही थी जिला मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट की गवर्निंग काउंसिल की बैठक, अब शेखावत के बयान का यह वीडियो हो रहा है वायरल, पायलट कैंप के सिपहसालार माने जाते हैं शेखावत, अपनी बात को रखने में कभी नहीं चूकते हैं दीपेन्द्र सिंह शेखावत

भरी मीटिंग में डोटासरा और शेखावत की हुई खटपट
भरी मीटिंग में डोटासरा और शेखावत की हुई खटपट

Leave a Reply